1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Mon, 26 Oct 2020 08:31:26 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: इंजीनियर की पुलिस की पिटाई से मौत मामले में नवगछिया एसपी ने कार्रवाई की है. एसपी ने बिहपुर थानेदार को सस्पेंड कर कर दिया है. वहां पर जल्द ही किसी नए थानेदार को भेजा जाएगा. इस हत्या के बाद लोगों में पुलिस के प्रति काफी गुस्सा था.
पीट-पीटकर हत्या का आरोप
कल भागलपुर के बूढ़ानाथ निवासी आशुतोष कुमार की बिहपुर थानेदार और अन्य पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पिटाई कर उनकी जान ले ली है. मृतक आशुतोष के भाई सूरज पाठक ने बताया कि आशुतोष कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ नवरात्रि में पूजा - पाठ करने के लिए पुश्तैनी घर गया हुआ था.
इसी क्रम में बैरियर हटाने को लेकर एक स्थानीय युवक से उनका विवाद हो गया. देखते ही देखते वहां पुलिस पहुंच गई लेकिन दोनों को समझाने के बजाय थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों ने आशुतोष को पीटना शुरू कर दिया. पुलिसवाले उसे थाने ले गए और वहां भी उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान आशुतोष लहूलुहान हो गया. गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.