1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Sep 2024 10:33:58 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रही है। जहां पंचायत के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार, जमुई के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत केवाली गांव में मोटर चालू करने को लेकर पंचायत के दौरान झगड़ा होने के बाद एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान सकलदेव सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह के रूप में की गई है। ग्रामीणों के सहयोग से परिजन द्वारा व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने गुड्डू सिंह को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, इस घटना का आरोप ग्रामीणों ने गांव के ही जोगी सिंह के पुत्र गुलशन कुमार और सोनू कुमार पर लगाया गया है। जबकि, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की तप्तीश में जूट गई है। हालांकि,ग्रामीणों ने बताया कि यह मामला बिजली के ट्रांसफार्मर को ठीक कराने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा हुआ है। इधर, इस घटना को लेकर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।