1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 May 2022 03:57:20 PM IST
- फ़ोटो
DESK: इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब के अमृतसर से आ रही है, जहां गुरु नानक हॉस्पीटल में भीषण आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। देखते ही देखते आग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया कि मरीजों के बीच चीख पुरार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि गुरु नानक अस्पताल के पीछे लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। आग देखते ही देखते तेजी से फैलने लगा। पूरे अस्पताल में आग का धुंआ फैल गया। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच चीख पुकार मच गई। मरीज और उनके परिजनों ने अस्पताल से भागकर अपनी जान बचाई।
फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि तबतक पूरी बिल्डिंग जल चुकी थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री हरभजन सिंह मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।