बिग बॉस 16 के विनर बने एमसी स्टैन, ट्रॉफी के साथ मिले 31 लाख और एक कार

बिग बॉस 16 के विनर बने एमसी स्टैन, ट्रॉफी के साथ मिले 31 लाख और एक कार

DESK : बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टैन के नाम हो गई है। स्टैन ने शिव ठाकरे को पछाड़कर यह ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है।इससे पहले इस ट्रॉफी को लेकर प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे के बीच मुकाबला माना जा रहा था। लेकिन लास्ट मोमेंट में बड़ा उलटफेर हुआ और प्रियंका तीसरे नंबर पर चली गई. जिसके बाद यह लड़ाई एमसी स्टैन और  शिव ठाकरे के बीच की हो गई और एमसी ने जीत हासिल कर लिया। एमसी स्टैन को पुरस्कार के रूप में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी, 31 लाख रुपये और एक Grand i10 Nios कार दी गई।


इस ग्रैंड फिनाले में कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने होस्ट की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने एक्ट से सभी को खूब हंसाया भी। कृष्णा और भारती ने कंटेस्टेंट से मजेदार टास्क कराए जिन्हें देखकर सभी ने जमकर ठहाके लगाए। फिनाले में बिग बॉस 16 के सभी एक्स कंटेस्टेंट भी पहुंचे थे। बिग बॉस 16 का फिनाले सलमान खान ने होस्ट किया। 


अगर इस बार के टॉप 5 में एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम पहुंचे। इन पांचों में से सबसे पहले शालीन भनोट बाहर हुए। उनके बाद अर्चना गौतम एविक्ट हुईं। शालीन के बाहर होने के साथ ही एकता कपूर ने उन्हें अपने नए शो का ऑफर दिया। उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया।