भूमि विवाद में वार्ड सदस्य के पति की अपराधियों ने दिनदहाड़े भून डाला, कब्रिस्तान के पास घटना को दिया अंजाम

भूमि विवाद में वार्ड सदस्य के पति की अपराधियों ने दिनदहाड़े भून डाला, कब्रिस्तान के पास घटना को दिया अंजाम

EAST CHAMPARAN: मोतिहारी में अपराधियों एवं भू-माफियाओं का आतंक काफी बढ़ गया है। अपराधियों ने दिनदहाड़े जमीन के विवाद में वार्ड सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम अपराधियों ने कब्रिस्तान के पास दिया। जहां घेरकर उन्हें गोलियों से भून डाला। 


घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नौवाडीह पंचायत के नरकटिया गांव की है। जहां वार्ड नंबर 7 निवासी वार्ड सदस्य के पति ईसरोज अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक की पत्नी ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी का कहना है कि जमीन के विवाद में कोर्ट से डिग्री हो गई थी लेकिन गांव के लोगों ने ही कब्रिस्तान के पास  मेरे पति की हत्या कर दी है। हत्या के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। मृतक के परिजन पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।