भूमि विवाद में दो गुटों में हिंसक झड़प, 7 घायल

1st Bihar Published by: 3 Updated Mon, 12 Aug 2019 12:46:30 PM IST

भूमि विवाद में दो गुटों में हिंसक झड़प, 7 घायल

- फ़ोटो

JAMUI: जिले के सदर थाना के भाटचक में भूमि विवाद में हिंसक झड़प में 7 लोग घायल हो गए, जिसमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. खबर के मुताबिक भाटचक के कैलाशचंद्र गुप्ता और उनके भाई संजय साव के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चला आ रहा था. कई बार इसे लेकर पंचायत भी बुलाई गई पर मामला नहीं सुलझा. सोमवार की सुबह कैलाशचंद्र अपने खेत में काम कर रहा था, तभी संजय साव कई लोगों के साथ खेत में पहुंचे और लोहे के रॉड, लाठी डंडे से हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए, जिसमें सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की जानकारी के मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.