RANCHI: रांची सेना भूमि घोटाला केस में ED द्वारा जारी नोटिस के आलोक में जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप घोष पूछताछ के लिए बुधवार को हाजिर नहीं हुए. वही पूर्व DC छवि रंजन से चौथे दिन भी पूछताछ की गयी. बताया जा रहा है कि इस दौरान ED के अधिकारियों को कुछ अहम जानकारी मिली है. जहां छवि रंजन की रिमांड की अवधि 12 मई को समाप्त होगी. ED इससे पहले कोर्ट से और रिमांड मांग सकती है.
मालूम हो कि छवि रंजन को 4 मई को देर रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर आरोप है कि उनके संरक्षण में रांची में सैकड़ों एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री की गई और कब्जा किया गया.
बता दें ED द्वारा जारी समन के आलोक में दिलीप घोष पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. हाजिर नहीं होने की वजह उनकी ओर से जानकारी ED को नहीं दी गयी और न ही समय की मांग की गयी. वही ED के समन के आलोक में जयंत करनाड हाजिर हुए.उन्होंने सेना के कब्जेवाली जमीन को अपनी पैतृक संपत्ति बतायी. और किराया बढ़ाने और कब्जे में लेने के लिए लड़ी गयी कानूनी लड़ाई की जानकारी दी.