1 लाख रुपए घूस लेते हुए IAS अधिकारी गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

1 लाख रुपए घूस लेते हुए IAS अधिकारी गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

BHUBANESWAR: एक आईएएस अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए भुवनेश्वर से  गिरफ्तार किया  है. विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ अधिकारी विजय केतन उपाध्यास को गिरफ्तार किया है. विजय 2009 बैंच के अधिकारी हैं.

इसको भी पढ़ें हेमंत ने शुरू किया प्रशासनिक बदलाव, रघुवर के सचिव और करीबी रहे सुनील कुमार वर्णवाल का किया ट्रांसफर

बिल पास कराने के नाम मांगा था रिश्वत

बताया जा रहा है कि अधिकारी ने एक बिल पास कराने के नाम पर एक लाख रुपए रिश्वत ले रहा था. इस दौरान ही टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आईएएस अधिकारी फिलहाल ओडिशा सरकार में हॉर्टीकल्चर डिपार्टमेंट में निदेशक पर पर कार्यरत हैं. घटना के बाद एंटी करप्शन एजेंसी ने उनके ऑफिस, सरकारी आवास और बालासोर स्थित पैतृक निवास पर भी छापेमारी की. 

UPSC की परीक्षा में आया था 5वां रैंक

अधिकारी पढ़ाई में काफी तेज रहे हैं. लेकिन वह अपनी ईमानदारी के मामले में काफी कमजोर नजर आए. 2009 बैच के ओडिसा कैडर के अधिकारी विजय केतन उपाध्याय 2008 के सिविल सेवा परीक्षा में पांचवीं रैंक हासिल की थी. फिलहाल अधिकारी से पूछताछ हो रही है. बता दें कि अक्टूबर में सरकार ने मो सरकार एप की शुरूआत की थी. इसके माध्यम से लोग शिकायत करते हैं. इस एप पर ही इस अधिकारी के बारे में शिकायत मिली थी. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई.

इसको भी पढ़ें चंद्रिका और लालू परिवार के विवाद में कूदे सुशील मोदी, कहा- बहू ऐश्वर्या को न्याय नहीं दे सकीं राबड़ी