PATNA: लालू प्रसाद और चंद्रिका राय के परिवार के विवाद में आज बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी कूद पड़े. मोदी ने कहा कि राबड़ी एक महिला के रुप में वे न अपनी बहू को न्याय दे सकीं और न ही मुख्यमंत्री के रुपए में बिहार में सद्भाव के साथ विकास कर सकीं.
इसको भी पढ़ें PK पर सुशील मोदी का पलटवार, कहा- चुनावी डाटा और नारा गढ़ने वाले विरोधियों को फायदा पहुंचाने के लिए दे रहे बयान
हेमंत के बहाने राबड़ी पर साधा निशाना
मोदी ने इसको लेकर ट्वीट किया कि ’’राबड़ी देवी ने हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए झारखंड में सामाजिक न्याय और सद्भाव के नए कीर्तिमान की कामना है, जबकि एक महिला के रूप में वे न अपनी बहू को न्याय दे सकीं और न मुख्यमंत्री के रूप में बिहार में सद्भाव के साथ विकास कर सकी थीं. जिनके पास आचरण का बल नहीं होता, उनके शब्दों का कोई मोल नहीं होता.
बता दें कि ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी पर मारपीट कर बाहर निकालने का आरोप लगाया था. इस घटना के बाद ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी का आवास छोड़ दिया था और राबड़ी समेत तीन पर केस दर्ज कराया था. राबड़ी ने भी ऐश्वर्या पर केस दर्ज कराया था. कुछ दिन पहले ही राबड़ी ने ऐश्वर्या का सामना उसके मायके भेजवा दिया, लेकिन ऐश्वर्या के पिता ने सामान लेने से इंकार कर दिया था. तीन दिनों तक चंद्रिका के घर के सामने गाड़ी खड़ी रही थी. तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय का तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है.