भोला राम तूफानी को याद कर बुरे फंसे लालू, ललन सिंह बोले.. हेलीकॉप्टर पर घुमाकर चारा घोटाला का फाइल साइन करवा लिए

भोला राम तूफानी को याद कर बुरे फंसे लालू, ललन सिंह बोले.. हेलीकॉप्टर पर घुमाकर चारा घोटाला का फाइल साइन करवा लिए

PATNA : अपने सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय भोलाराम तूफानी को याद कर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुरे फंस गए हैं. लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए मंगलवार को भोलाराम तूफानी की कहानी सुनाई थी. कभी लालू प्रसाद यादव की कैबिनेट में पशुपालन मंत्री रहे भोलाराम तूफानी की चर्चा करते हुए लालू यादव ने कहा था कि जब पहली बार वह भोलाराम तूफानी को लेकर हेलीकॉप्टर पर घूमे तो उसके बाद पूर्व मंत्री ने उनसे क्या कुछ कहा था. लालू ने इस वाकये का जिक्र किया तो आरजेडी के प्रशिक्षण शिविर में मौजूद नेता अपनी हंसी रोक के बगैर नहीं रह पाए थे. लेकिन अब लालू की यही कहानी उनके लिए घेराबंदी का कारण बन गई है.


लालू यादव ने जिस तरह भोलाराम तूफानी को याद किया, उसके बाद अब जनता दल यूनाइटेड ने आरजेडी सुप्रीमो पर पलटवार किया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि भोलाराम तूफानी बेहद सज्जन व्यक्ति थे. एक ईमानदार मंत्री को लालू यादव ने चारा घोटाला के मामले में फंसा दिया. ललन सिंह ने कहा कि भोलाराम तूफानी को हेलीकॉप्टर पर घुमाने की कहानी तो लालू यादव ने बता दी. लेकिन यह नहीं बताया कि कैसे उन्होंने हेलीकॉप्टर पर घुमाने के बाद तूफानी से चारा घोटाले की फाइल पर हस्ताक्षर करवा लिए थे. कैसे घोटालों की फाइल भोलाराम तूफानी के सामने आती गई और लालू यादव अपनी मर्जी के मुताबिक भोलाराम तूफानी से साइन करवाते रहें.


इतना ही नहीं जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भोलाराम तूफानी को लेकर लालू यादव के कारनामे को खूब याद किया है. ललन सिंह ने कहा कि लालू यादव ने राजनीति में भ्रष्टाचार का जो खेल खेला, उसके बाद अब वह उसी तरह की ट्रेनिंग अपने बेटे तेजस्वी यादव को दे रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि प्रवासी नेता को लालू यादव इस बात की ट्रेनिंग दे रहे हैं कि आखिर कैसे लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है. लालू यादव ने दलित उत्थान का दिखावा तो किया लेकिन दलितों को घोटाले के मामले में फंसाने का भी काम किया.