1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Jan 2020 02:35:58 PM IST
- फ़ोटो
DESK: भोजपुरी फिल्म एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुआ है. बेकाबू भीड़ को देख खेसारी लोगों से हाथ जोड़कर गुजारिश करते रहे कि हंगामा नहीं करें. लेकिन भीड़ एक ना सुनी और कुर्सी फेंकने लगी. यह घटना यूपी के देवरिया की है.
इसको भी पढ़ें: पूजा पंडाल में प्रेमी ने प्रेमिका से की शादी, नाराज पिता ने पीट-पीटकर कर उतार दिया प्यार का बुखार
देखते ही देखते तोड़ दी 500 कुर्सियां
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देवरिया महोत्सव में खेसारी लाल यादव को बुलाया गया था. वह स्टेज से गाना गा रहे थे. इस दौरान ही बेकाबू भीड़ आगे बढ़ने की कोशिश करने लगी. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो लोग पुलिस से उलझ गए और कुर्सिया फेंकने लगे. देखते ही देखते कुछ देर में भीड़ ने करीब 500 कुर्सियां तोड़ डाली. इस दौरान अफरातफरी का माहौल हो गया.
रोकना पड़ा कार्यक्रम
हंगामा के कारण स्थिति कंट्रोल से बाहर हो गई. जिसके बाद प्रशासन ने कार्यक्रम को समय से पहले ही बंद करा दिया. इस महोत्सव में कई कलाकार भाग लेने के लिए आए थे. लेकिन हंगामा खेसारी के कार्यक्रम में ही हुआ है. इससे पहले भी खेसारी के कई कार्यक्रम में हंगामा और तोड़फोड़ की घटना हो चुकी है. बता दें कि बिहार के छपरा के रहने वाले खेसारी फेमस सिंगर के साथ एक्टर भी हैं. वह भोजपुरी के कई फिल्मों में काम करने के अलावे सैकड़ों गाने के एलबम निकाल चुके हैं.
इसको भी पढ़ें: महिला ने पति की प्रेमिका को पीटा, कपड़े उताकर बनाया VIDEO और कर दी VIRAL