1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Oct 2019 03:41:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: भोजपुरी फिल्म एक्टर पवन सिंह ने धनतेरस पर मुंबई में रेंज रोवर कार खरीद दी है. बताया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 72 लाख रुपए से अधिक है. पवन ने कार खरीदने के बाद अपने सहयोगियों के साथ पूजा की है.
पहले से है पवन के पास मर्सिडीज
पवन सिंह ने दो साल पहले ही मर्सिडीज कार खरीदी थी. उस समय उस कार कीमत करीब 78 लाख रुपए थी. पवन सिंह को लग्जरी कारों का शौक है. नई कार का पवन ने वीआईपी नंबर भी लिया है उनका नंबर MH02FH0007 है. रेंज रोवर कार भोजपुरी फिल्म एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के पास भी है. लेकिन उसका मॉडल दूसरा है.
कई फिल्मों में कर चुके हैं काम
भोजपुरी फिल्म एक्टर और सिंगर पवन सिंह बिहार के आरा के रहने वाले हैं. वह कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावे पवन के सैकड़ों गाने का एलबम रिलीज हो चुका हैं. पवन सिंह लॉलीपॉप लागेलू गाने से फेमस हुए थे. जिसके बाद उनको फिल्मों के ऑफर आने लगे.