PATNA: 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने भोजपुरी एक्टरों और गायकों पर पूरा भरोसा जताया है. भोजपुरी फिल्मों के तीन कलाकार पहले से ही बीजेपी के सांसद हैं, अब चौथे की भी एंट्री हुई है. बिहार के निवासी पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट से फिलहाल बिहार के ही निवासी और फिल्म कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं. पवन सिंह उन्हें टक्कर देंगे.
भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए कुल 195 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
भोजपुरी कलाकारों पर भरोसा
उम्मीदवारों की पहली सूची में बीजेपी ने भोजपुरी कलाकारों पर भरोसा जताया है. पवन सिंह के साथ साथ मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ को टिकट दिया गया है. पवन सिंह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार होंगे. वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से मनोज तिवारी प्रत्याशी घोषित किये गये हैं. मनोज तिवारी अभी उसी सीट से सांसद हैं.
उधर, भोजपुरी फिल्मों के एक्टर रवि किशन को उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. रवि किशन सीटिंग एमपी हैं. उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट से भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को उम्मीदवार बनाया गया है. वे उपचुनाव को जीत कर पहले से ही इस सीट से सांसद हैं.