PATNA : बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक तरफ जहां सरकार चिंतित है वहीं अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सबसे बुरा हाल भोजपुर जिले का है. भोजपुर जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने 7 लोगों को गोलीमारी है. अलग-अलग घटनाओं में अपराधियों ने लोगों को निशाना बनाया है. हालांकि राहत की बात यह है कि इन घटनाओं में घायल किसी भी पीड़ित की अब तक की मौत नहीं हुई है. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
भोजपुर जिले में पहली अपराधिक वारदात आरा शहर के नवादा थाना इलाके में हुई जहां विष्णु नगर मोहल्ले में हथियार से लैस बदमाशों ने दो सब्जी बेचने वालों को गोली मार दी. इस घटना में दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नवादा थाना इलाके के ही गांधीनगर मोहल्ले के रहने वाले अहम यादव और उदवंतनगर के रहने वाले विक्रम राम के बेटे सत्येंद्र राम घायल हैं.
दूसरी वारदात बिहिया थाना इलाके के करजा गांव की है. यहां एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है. 26 साल के निरंजन यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर गड़हनी थाना इलाके के पोसवां गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट के दौरान गोली लगने से 4 लोग जख्मी हो गए हैं. पोसवां गांव के रहने वाले सोनू सिंह मृत्युंजय सिंह मुकेश सिंह समेत एक अन्य घायल है. मुकेश सिंह को गोली लगी है जबकि बाकी अन्य छर्रा लगने से घायल हैं.