भीषण गर्मी के बीच बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग कल, डॉक्टरों ने दी यह सलाह, जानिए.. कैसी है तैयारी

भीषण गर्मी के बीच बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग कल, डॉक्टरों ने दी यह सलाह, जानिए.. कैसी है तैयारी

PATNA: कल यानी एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग होनी है। भीषण गर्मी के बीच अंतिम चरण की वोटिंग जिला प्रशासन के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं।


पटना के डीएम और निर्वाची पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मतदाताओं से अपील की है कि वह फूल शर्ट और गमछा बांधकर ही घर से बाहर निकलें। पूरी व्यवस्था की गई है कि मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। धूप में माथे पर टोपी पहने रखें और पानी पीते रहें। सभी पोलिंग बूथों पर मेडिकल कीट उपलब्ध है। एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।


वहीं आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने मतदाताओ को सलाह दी है कि वह संतुलित मात्रा में पानी पीकर ही घर से बाहर निकलें। बीपी और सुगर की नियमित दवा लें। एसी से निकलने पर पहले तापमान को सामान्य कर लें इसके बाद ही घर से बाहर निकलें। पूरा बदन ढंक कर ही घर से निकलें। उन्होंने सलाह की है कि मतदाता सुबह सात बजे से 11 बजे और शाम में 4 से 6 बजे के बीच मतदान करने जाएं।