भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक, वोटिंग से ठीक पहले हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक, वोटिंग से ठीक पहले हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

DESK: भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर एक बार फिर रोक लग गई है। वोटिंग से ठीक पहले पंजाब-हरिणाया हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दिया। 12 अगस्त को रेसलिंग फेडरेशन के चुनाव के लिए वोटिंग होनी थी। वोटिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी लेकिन इससे ठीक पहले हाईकोर्ट ने रोक लगा दी।


दरअसल, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह ने नामांकन किया था, इस दौरान भारी बवाल हुआ था। मामला कोर्ट में पहुंच गया था। संजय सिंह को भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का करीबी बताया जा रहा है। बृजभूषण सिंह के ऊपर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पर कई दिनों तक धरना दिया था।


इससे पहले भी भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक लग चुकी है। 11 जुलाई को चुनाव के लिए वोटिंग होनी थी लेकिन कुश्ती संघ की याचिका पर सुनवाई करते हुए गुवाहाटी हाई कोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दिया था। असम कुश्ती संघ ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा था कि मान्यता का हकदार होने के बावजूद कुश्ती संघ ने उसे मान्यता नहीं दी।