भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, चलती कार में लगी आग

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, चलती कार में लगी आग

DESK : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे में पंत बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऋषभ पंत उत्तराखंड के रुड़की से लौट रहे थे और इसी दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।



चलती चार में ही पंत की कार में आग लग गई, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए हैं। आज यानी शुक्रवार अहले सुबह रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार रेलिंग से टकरा गई। इसके बाद उनकी चार में भीषण आग लग गई। ऋषभ के सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोट आई है। पैर में फ्रैक्चर भी बताया जा रहा है।



घायल क्रिकेटर को आनन-फानन में रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में अस्पताल में ले जाया गया। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि क्रिकेटर के शरीर में ज्यादा चोट नहीं लगी है, लेकिन एक पैर में फ्रेक्चर की संभावना है। उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाया जा रहा है। ऋषभ पंत ने बताया कि तड़के कार चलाते समय उन्हें झपकी आ गई थी और सेकंड के भीतर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और हादसा हो गया।