SAMASTIPUR: समस्तीपुर में आज भरी सभा में BJP के MLC हरि नारायण चौधरी ने विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी और जिले के सभी अधिकारियों को आइना दिखा दिया. भाजपा के विधान पार्षद ने भरी सभा में कहा कि समस्तीपुर में जमकर शराब बिक रही है, रेट थोड़ा मंहगा हो गया है लेकिन पीने वाले खूब पी रहे हैं. BJP के MLC के भाषण से नाराज विधानसभा अध्यक्ष उन पर जमकर बरसे.
जिला स्थापना दिवस समारोह में हुआ वाकया
दरअसल आज समस्तीपुर जिले का स्थापना दिवस समारोह था. इसमें बिहार विधानसभा के अध्यक्ष समेत जिले के दूसरे जन प्रतिनिधि और सभी अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान भाषण करते हुए भाजपा के MLC हरिनारायण चौधरी ने कहा कि जिले में शऱाब की जमकर बिक्री हो रही है. रेट थोड़ा ज्यादा हो गया है. पीने वाले भी खूब पी रहे हैं. अंतर सिर्फ इतना आया है कि पहले लोग खुलेआम पीते थे अब घर में बैठकर पी रहे हैं.
MLC के आरोपों से तिलमिलाये विधानसभा अध्यक्ष
भरी सभा में भाजपा के विधान पार्षद के बयान से सरकार की हो रही फजीहत से विधानसभा अध्यक्ष तिलमिलाये. लिहाजा अपने भाषण की शुरूआत ही शराब से की. उन्होंने विधान पार्षद पर निशाना साधते हुए कहा कि शराबबंदी का सबसे ज्यादा असर MLC हरिनारायण चौधरी पर ही हो रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने शराब बिकने की बात को खारिज कर दिया. दरअसल यही नीतीश कुमार का स्टैंड है. बिहार का बच्चा बच्चा जान रहा है कि शराब कैसे और कहां मिल रही है. लेकिन नीतीश कुमार इन दिनों लगातार कह रहे हैं कि शराबी गलत अफवाह फैला रहे हैं कि बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है.