भारी पानी में फंसे पटना हाईकोर्ट के जज को SDRF की टीम ने निकाला

भारी पानी में फंसे पटना हाईकोर्ट के जज को SDRF की टीम ने निकाला

PATNA : पटना में भीषण पानी में फंसे हाई कोर्ट के जज और उनके परिवार को आज SDRF की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला. अपने निजी आवास में रह रहे जज साहब के घऱ के बाहर 4 से 5 फीट पानी था, वहीं घऱ के अंदर भी दो फीट पानी लगा था. SDRF की टीम को नाव से जज और उनके परिवार को बाहर निकालना पड़ा.

कदमकुआं में फंसे थे जज साहब
पटना हाईकोर्ट के जज मधुरेश प्रसाद कदमकुआं इलाके में अपने निजी मकान में रहते हैं. उनके घऱ के बाहर सड़क पर 4 से 5 फीट पानी जमा हो गया. जज साहब के घऱ में भी पानी घुस गया था. लगातार बारिश से पानी का स्तर भी बढता ही जा रहा था. इसके बाद उन्होंने सरकार को खबर देकर मदद की गुहार लगायी. पानी में जज साहब के फंसे होने की खबर मिलने के बाद सरकारी अमले में हलचल मच गयी. तत्काल रिलीफ फोर्स को उनके आवास पर रवाना किया गया. इसके बाद जज साहब औऱ उनके परिवार को नाव से बाहर निकाला गया. 

कदमकुआं और राजेंद्र नगर की हालत सबसे बदतर
EXTREMLY HEAVY RAIN के कारण पूरा पटना शहर जलमग्न हो चुका है. लेकिन राजेंद्र नगर से लेकर कदमकुआं जैसे इलाकों की हालत सबसे बदतर है. इन इलाकों में कई स्थानों पर पांच फीट से भी ज्यादा पानी है. राजेंद्रनगर और कदमकुआं इलाके में हजारों परिवारों ने घर छोड़ दिया है. लेकिन जिनके पास रहने का कोई दूसरा ठिकाना नहीं है वे वहीं फंसे पड़े हैं. SDRF की टीम ने आज कई और परिवारों को पानी से बाहर निकाला है. इन इलाकों में निजी नाव भी चलने लगे हैं.