SAHARSA: सहरसा में भारी मात्रा में कफ सिरप जब्त किया गया है साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। 2 हजार 600 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरफ एक कार से बरामद किया गया है। सदर थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साईबर डीएसपी अजीत कुमार ने इस बात की जानकारी दी।
बताया कि सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि बेंगहा बाईपास रोड में एक NEXON कार से दो व्यक्ति भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरफ लेकर आ रहा है, जो किसी कारोबारी को पहुँचाने जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर सदर थाना एवं जिला आसूचना ईकाई की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बेगहा बाईपास रोड जैसे ही पहुँचे तो पुलिस वाहन को देखकर कार पर सवार दोनों युवक कार घुमाकर भागने लगे, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
उक्त कार की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 260 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफसिरफ बरामद किया गया एवं दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या - 830/24 धारा-30 (ए)/41 बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 (संशोधित) दर्जकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम दिलवर कुमार, पे० - सचिन्द्र यादव, सा० - मजरहट, थाना - सिंहेश्वर, जिला - मधेपुरा, अजय कुमार पे० - गणेश प्रसाद यादव सा० - बेलहा घाट, थाना व जिला - मधेपुरा है। जिसके पास से अवैध कोडिनयुक्त कफसिरफ 260 लीटर (2600 पीस), 01 कार, 02 मोबाईल बरामद किया गया है।