PATNA : पटना जिले के नौबतपुर में जनता की भरी महफिल में भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने एक दूसरे को आइना दिखा दिया. हजारों लोगों के बीच रामकृपाल यादव ने कहा कि सूबे के हर थाने में शराब बिक रही है. डीजीपी तिलमिलाये लेकिन फिर बड़े मीठे अंदाज में बता दिया कि राजनीति का अपराधीकरण हो गया है.
डीजीपी के जनसंवाद में हुआ वाकया
दरअसल पटना के नौबतपुर में डीजीपी ने जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया था. हजारों लोग जुटे थे. पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे और उनके बीच स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव भी पहुंच गये थे. लोगों को संबोधित करते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि वे हर जगह घूमते हैं और वहां उन्हें जानकारी मिलती है कि सभी थाना क्षेत्रों में शराब बिक रही है. रामकृपाल यादव ने कहा कि पुलिस की संलिप्तता के बगैर सभी थाना क्षेत्रों में शराब बिकना संभव नहीं है.
तिलमिलाये डीजीपी ने अपने अंदाज में दिया जवाब
रामकृपाल यादव के आरोपों से डीजीपी तिलमिलाये. उन्होंने कहा कि पुलिस में गड़बड़ी हो रही है लेकिन उन्होंने गड़बड़ी करने वालों को जेल भेज दिया है. फिर बड़े ही मीठे अंदाज में डीजीपी ने राजनीति के अपराधीकरण का मामला उठा दिया. उन्होंने कहा कि पहले राजेनता अपराधियों को संरक्षण देते थे. बाद में अपराधी खुद राजनेता बन गये. अब तो समाज का अपराधीकरण हो गया है.