भारी बारिश से राजधानी बेहाल, जनता का हुआ बुरा हाल, 20 तस्वीरों में देखिये पटना की हालत, चौंक जायेंगे आप...

भारी बारिश से राजधानी बेहाल, जनता का हुआ बुरा हाल, 20 तस्वीरों में देखिये पटना की हालत, चौंक जायेंगे आप...

PATNA : बिहार में जिस तरीके से आफत की बारिश हुई है. किसी ने भी राजधानी में जलजमाव की ऐसी स्थिति की कल्पना नहीं की होगी. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए अगले कई घंटों तक रेड अलर्ट जारी किया है. महज कुछ घंटों की मूसलाधार बारिश ने पटना नगर निगम का पोल खोल दिया. हालांकि इस प्राकृतिक आपदा की भी भीषण स्थिति है. लेकिन तैयारी रहती तो हालात कुछ बेहतर जरूर होतें.
लोगों का मानना है कि राजधानी में 1975 की बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
मंत्रियों के बंगले, एनएमसीएच, हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, स्टेशन रोड, एसके पुरी, राजेंद्र नगर, न्यू सचिवालय, आकाशवाणी केंद्र और दूरदर्शन केंद्र समेत पटना के लगभग 80 प्रतिशत हिस्सों में जलजमाव की भीषण स्थिति है.

बारिश के कारण डूबी राजधानी में लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. स्कूल और दफ्तरों में ताला लटका हुआ है. सारे काम ज्यादातर ठप पड़ गए हैं.

लोगों को नाव से ले जाती एसडीआरएफ की टीम


पटना दूरदर्शन केंद्र जलमग्न

पटना आकाशवाणी के परिसर में घुसा पानी


राजधानी में सड़क पर गिरा पेड़


पटना के कई इलाकों में सड़क पर 3 से 4 फीट पानी


एसके पुरी इलाके में घरों में चढ़ा पानी


पटना हथुआ मार्केट के रेमंड शोरूम में घुसा पानी


बिहार विधानसभा परिसर में भरा बारिश का पानी


बारिश के पानी में डूबा गांधी मैदान


लोगों की मदद करती SDRF की टीम


पटना न्यू सचिवालय परिसर पानी में डूबा



पटना जंक्शन का परिसर भारी बारिश के कारण तालाब में तब्दील, ट्रैक पर चढ़ा पानी, रेल सेवा हुई बाधित