भारी बारिश और जलजमाव के कारण मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक की परीक्षा स्थगित की

भारी बारिश और जलजमाव के कारण मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक की परीक्षा स्थगित की

PATNA : भारी बारिश और जल जमाव के कारण मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक परीक्षा स्थगित कर दी है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने इसका आदेश निकाल दिया है. लगातार बारिश और कॉलेजों में भारी जलजमाव के कारण ये फैसला लिया गया है.

मगध विश्वविद्यालय का फैसला
मगध यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने आज आदेश जारी किया गया जिसमें B.A., B.Com, B.Sc  के स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी गयी है. स्नातक तृतीय खंड की शेष परीक्षा 30 सितंबर से होने वाली थी लेकिन भारी बारिश और परीक्षा केंद्रों पर जलजमाव के कारण परीक्षा संचालित करा पाना मुमकिन नहीं था. लिहाजा परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने अपने आदेश में कहा है कि स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा की नयी तिथि बाद में तय की जायेगी. छात्र मगध विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर नयी तिथि की जानकारी ले सकते हैं.

सूबे के ज्यादातर जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
भारी बारिश और जलजमाव के कारण सूबे के ज्यादातर जिलों में स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. पटना यूनिवर्सिटी ने भी अपनी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. वहीं, राजधानी के तमाम स्कूलों में दुर्गा पूजा की छुट्टी घोषित कर दी गयी है. सभी स्कूलों को 10 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है.