SUPAUL : भारत नेपाल सीमा पर एक बार फिर से जाली नोटों का कारोबार चल रहा है। जाली नोटों के कारोबार में कई सफेदपोश भी शामिल हैं। नेपाल से भारत के भीतर खुली सीमा का इस्तेमाल कर लगातार जाली नोट लाए जा रहे हैं। इसका खुलासा एसएसबी की तरफ से हालिया कार्रवाई से हुआ है।
एसएसबी ने पिछले दिनों एक व्यक्ति को सीमा पर जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया। उससे मिली जानकारी के बाद जाली नोटों के कारोबार का नेटवर्क सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक भारत नेपाल के बीच खुली सीमा का इस्तेमाल जाली नोट के तस्कर कर रहे हैं। कोसी का जलमार्ग जाली नोट के कारोबारियों के लिए सेफ जोन माना जा रहा है। कोपरिया से कोसी बराज तटबंध के बीच पुलिस की निगरानी ना के बराबर होती है लिहाजा इस रास्ते से जाली नोटों की खेप भारत पहुंचाई जा रही है।
नेपाल की सीमा से बिहार के सटे कुल 8 जिलों में जाली नोटों के कारोबारियों का नेटवर्क खड़ा है। सुपौल के एसपी मनोज कुमार ने कहा है कि जाली नोट के कारोबार में शामिल पुराने दागियों पर पुलिस की नजर है और सूचना तंत्र को मजबूत कर जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।