भारत ने 7वीं बार जीता महिला एशिया कप का खिलाब, बिहार के सीएम नीतीश ने दी बधाई

भारत ने 7वीं बार जीता महिला एशिया कप का खिलाब, बिहार के सीएम नीतीश ने दी बधाई

PATNA: महिला क्रिकेट एशिया कप जीतने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय महिला किक्रेट टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। सीएम नीतीश ने कहा कि अपने कड़े संघर्ष, अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत के बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला क्रिकेट एशिया कप 2022 का फाइनल जीत कर पूरे देशवासियों को गौरवान्वित किया है।

 

भारत ने महिला एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 8 रन से हराकर खिताब हासिल किया है। भारत का सातवां एशिया कप है जिसे भारत ने जीता है। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को हुए फाइनल मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर महिला एशिया कप में जीत हासिल की। 


श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और नौ विकेट पर 65 रन ही बना सकी। भारत ने 8.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया की शुरुआत बहुत अच्छी थी लेकिन 35 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे।जेमिमा रोड्रिग्स दो रन और शेफाली वर्मा 5 रन बनाकर आउट हुई जिसके बाद स्मृति ने कप्तान रहमनप्रीत के साथ पारी को संभाला और जीत हासिल किया।