1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Nov 2019 11:52:00 AM IST
- फ़ोटो
KOLKATA: कोलकाता से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. 3 लोगों को मैच के दौरान ही सट्टा लगाते हुए दबोचा गया है और 2 लोगों की गिरफ्तारी आरोपियों से पूछताछ करने के बाद की गई है.
आपको बता दें कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान कुछ लोग लाइव सट्टेबाजी कर रहे थे. उसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को उन लोगों पर नजर पड़ी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने 3 लाइव सट्टेबाज को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मियों ने इनके सहयोगियों को भी एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शक लाइव सट्टेबाजी कर रहे है . जिसके बाद पुलिस अधिकारी ईडन गार्डन्स स्टेडियम के एफ-1 ब्लॉक और जी-1 ब्लॉक पर कड़ी नजर बनाए हुए थे.