भारत बंद आज, बैंक-एजुकेशन और ट्रांसपोर्ट से लेकर कई चीजों पर पड़ेगा असर

भारत बंद आज, बैंक-एजुकेशन और ट्रांसपोर्ट से लेकर  कई चीजों पर पड़ेगा असर

DELHI  : 8 जनवरी को ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद बुलाया है. यह हड़ताल सुबह 6 बजे से शुरू होने वाली पहली वर्किंग शिफ्ट से मान्य होगी. इस हड़ताल में 25 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. 

10 केंद्रीय व्यापारिक संगठन INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC के साथ ही ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स असोसिएशन (AIBOA), BEFI, INBEF, INBOC और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ इस बंद में शामिल हो रहे हैं. 

बंद के दौरान सभी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और कई मांग रखे जाएंगे. ट्रेड यूनियन्स का कहना है कि केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार के साथ बैठक करने के बाद इस बंद को बुलाया गया है.

आम लोगों पर इस हड़ताल का क्या होगा असर

1. भारत बंद का बैंकिंग सुविधाओं पर असर पड़ सकता है. जिसके कारण आम लोगों को परेशानी होगी. भारत बंद में 6 बैंक यूनियन शामिल होंगे. 

2. आज यूपीटीईटी 2019, जेईई मेन्स और आईसीएआर एनईटी जैसी कई परीक्षाएं होनी हैं. जिनपर ट्रांसपोटर के हड़ताल के कारण प्रभाव पड़ सकता है. स्टूडेंट्स घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी देख लें.

3. ट्रेड यूनियन्स भी भारत बंद में भाग ले रही है, जिसके कारण यातायात सुविधाओं पर इसका असर पड़ेगा.