BAGHA : बिहार विधानसभा चुनाव में कई सीट पर प्रत्याशी के घर वालों ने ही उनके खिलाफ ताल ठोक दिया है. इस बार कई सीट पर देवरानी-जेठानी, भवह-भैंसुर, बाप-बेटा का मुकाबला देखने को मिलेगा. इसी कड़ी में अब बीजेपी की रामनगर सीट से विधायक भागीरथी देवी का नाम जुड़ गया है.
भागीरथी देवी के खिलाफ उनकी बहू ने ही मोर्चा खोल दिया है. रामनगर की विधायक भागीरथी देवी बीजेपी की प्रत्याशी है और उनके खिलाफ उनकी बहू ने निर्दलीय नामांकन कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है.
भाजपा प्रत्याशी विधायक भागीरथी देवी की बहू रानी कुमारी ने विधायक पर उत्पीड़न के साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बहू ने आरोप लगाया है कि जो अपना परिवार संभालने में असमर्थ है वैसे लोग समाज की भलाई नहीं कर सकता. बता दें कि भागीरथी देवी चार बार विधायक रह चुकी हैं और फिर पांचवी बार रामनगर सुरक्षित सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. लेकिन इस बार बहू के ताल ठोकने के बाद भागीरथी देवी की मुश्किलें बढ़ सकती है.