भागलपुर से पटना जा रही बस पलटी, एक की मौत, कई यात्री घायल

1st Bihar Published by: Updated Fri, 30 Apr 2021 08:21:38 AM IST

भागलपुर से पटना जा रही बस पलटी, एक की मौत, कई यात्री घायल

- फ़ोटो

PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक यात्री बस का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया है. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. 


बताया जा रहा है कि बस भागलपुर से पटना जा रही थी तभी डकरा दुर्गा स्थानके पास एक राहगीर को कुचलते हुए पलट गई. इस घटना में सतखजूरिया निवासी पप्पू यादव की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग जख्‍मी हो गए हैं. जख्‍मी का इलाज स्‍थानीय अस्‍पताल में किया जा रहा है. वहीं बस के चालक और खलासी घटना के बाद फरार हो गए. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.शव को सड़क पर रखकर मुआबजे की मांग की गई. पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद ग्रामीण माने और जाम को हटाया. 


स्थानीय लोगों ने बताया कि डकरा दुर्गा स्थान समीप स्थानीय पप्पू यादव सड़क पर टहल रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया और बस पलट गई. कुचलने से पप्पू का मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि बस पलटने से इसमें सवार कई यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए. यात्रियों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों ने बस से निकालकर मुंगेर सदर अस्पताल भेजा. बस पलटते ही मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर-खलासी भागने में सफल रहे. लोगों को चालक और खलासी को पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकले.