नौकरी नहीं मिली तो इंजीनियर ने किया सुसाइड, मरने से पहले फेसबुक अकाउंट किया डिलिट

नौकरी नहीं मिली तो इंजीनियर ने किया सुसाइड, मरने से पहले फेसबुक अकाउंट किया डिलिट

BHAGALPUR: भागलपुर में बेरोजगारी से तंग आकर एक इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया. परिजनों ने बताया कि वह पिछले एक साल से नौकरी नहीं मिलने से परेशान चल रहा था. परिजन समझा भी रहे थे पर वह हमेशा शांत रहता था. 

उसे फंदे से लटकता देख परिजन इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 26 साल के इंजीनियर प्रशुन कुमार के रुप में की गई है. घरवालों ने बताया कि मंगलवार की शाम नास्ता करने के लिए उसे खोजा जाने लगा तो  नहीं मिला. जब परिजन ऊपरी तल्ले पर गये तो देखा कि वह रस्सी से फंदा बनाकर उससे लटक रहा था. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

मृतक के पिताबिरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है प्रशुन भोपाल से बीटेक पास कर लिया था और नौकरी की तलाश में था. एक साल तक कोशिश करने के बाद भी उसे कहीं नौकरी नहीं मिली, जिससे वह परेशान रहने लगा था. पिछले साल सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिससे मानसिक रुप से काफी कमजोर हो गया था. प्रसुन भाई में अकेला था और उसकी तीन बहने हैं. उसके पिता बिरेंद्र सिंह पूर्णिया स्थित राज ट्रांसपोर्ट में काम करते हैं. घटना के बाद से मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट को भी डिलीट कर दिया था.