1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Thu, 27 Feb 2020 08:23:52 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: नवगछिया बाजार नयाटोला में बुधवार देर रात घर के गेट पर पत्नी और बेटे के साथ कुरकुरे खा रहे युवा हार्डवेयर कारोबारी पप्पू मंडल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. तीन की संख्या में आये बदमाशों में दो ने पप्पू के मुंह में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
आरोपी के घर में आग लगाने की कोशिश
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में आग लगाने का प्रयास किया. ऐसा करने से रोकने पर उग्र भीड़ ने डीएसपी और थानाध्यक्ष से हाथापाई की. महिलाओं ने शव उठाने आये पुलिस पदाधिकारियों को भी खदेड़ दिया. घटना के बाद बदमाश पूर्व की ओर भाग गए. घटना का कारण पूर्व में हुआ विवाद बताया जा रहा है. आरोपी का घर भी पप्पू के घर के सामने ही है. विष्णुदेव मंडल के बेटे पप्पू की हार्डवेयर की दुकान के अलावा राज इंटरप्राइजेज नाम से एजेंसी भी थी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दिख रहे हैं.
पहले से चल रहा था विवाद
घटना के बाद पप्पू की पत्नी वहीं बेहोश हो गयी और नन्हा बेटा पिता के शव से लिपटकर रोने लगा. सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के अलावा पप्पू के गांव गोढ़ी यारी गोपालपुर से भी बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. डीएसपी और थानाध्यक्ष के अलावा परबत्ता, गोपालपुर व रंगरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसी दौरान भीड़ ने आरोपी राजेश यादव के घर के गेट को तोड़कर उसमें आग लगाने की कोशिश की. लोग राजेश यादव, उसके भांजे मंटू यादव और पुत्र अभिषेक यादव पर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान भीड़ से उलझ रहे युवक को लोगों ने लाठी से पीटकर अधमरा कर दिया. पुलिस के अनुसार लगभग सात माह पहले राजेश यादव की पुत्री शादी के बाद प्रेमी के साथ भाग गई थी. आरोप है कि लड़की के लौटने पर राजेश ने उसकी हत्या लर लाश गायब कर दिया था. इस मामले में पप्पू अभी जेल में बंद है. पुलिस के अनुसार राजेश का मानना है कि बेटी को भगाने में पप्पू का हाथ है.