भागलपुर में लूट के दौरान कारोबारी की हत्या, परिजनों ने 30 लाख की रकम लूटने का लगाया आरोप

भागलपुर में लूट के दौरान कारोबारी की हत्या, परिजनों ने 30 लाख की रकम लूटने का लगाया आरोप

BHAGALPUR : इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है,  जहां अपराधियों ने पुलिस को चैंलेज करते हुए लूट के दौरान मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है.  मामला अकबरनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर के पास की है, जहां अपराधियों ने लूट का दौरान विरोध करने पर खाद -बीज के कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है. 

बताया जा रहा है कि अनुजदेव खाद बीज भंडार के मालिक अनुजदेव सिंह का 17 साल का बेटा शिवम कुमार 30 लाख की रकम लेकर केनरा बैंक में जमा कराने जा रहा था. तभी भवनाथपुर के पास अपराधियों ने हथियार के दम पर युवक को कब्जे में ले लिया और पैसों से भरा बैग मांगने लगे. युवक ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग छीन लिया.

गोली की आवाज सुनकर जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तबतक अपराधी फरार हो गए थे और शिवम जमीन पर गिरकर तड़प रहा था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को मायागंज अस्पताल ले जाने लगे पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. मौके  से पुलिस ने पिस्टल के मैगजीन को बरामद किया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.मृतक के परिजनों का कहना है कि शिवम घर से 30 लाख की रकम लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था.