CO साहेब की जमकर धुनाई, आक्रोशित लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

CO साहेब की जमकर धुनाई, आक्रोशित लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

BHAGALPUR : एक बड़ी खबर भागलपुर से है. जहां आक्रोशित लोगों ने स्थानीय सर्किल अफसर यानि कि सीओ की जमकर पिटाई की है. ग्रामीणों ने सीओ को पीट-पीटकर बेहोश कर दिया है. अफसर की हालत नाजुक बताई जा रही है. बदमाश विवादित जमीन की आप पैमाइश कराना चाहते थे. इसी को लेकर सीओ के साथ उन्होंने मारपीट की है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड की है. जहां सीओ ऑफिस के पास बदमाशों ने सर्किल अफसर के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया है. सीओ को बदमाशों ने मर्डर की भी धमकी दी है. घायल सीओ का पीएचसी में इलाज कराया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक बिहपुर सीओ रतन लाल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. सीओ ने बताया कि आरोपी मेरे कार्यलय में करीब सुबह 11 बजे घुस आये और कहा कि मेरी जमीन की मापी क्यों रोकी गयी है. उसे बताया कि विवादित जमीन की आप पैमाइश कराना चाहते हैं. उस जमीन पर न्यायालय में स्वत्व वाद विचाराधीन हैं और सुनवाई चल रही है. 


सीओ ने आगे बताया कि नवगछिया लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवाद दायर किया गया है. इसलिए न्यायालय में चल रहे वाद के निष्पादन के बाद ही मापी करायी  जाएगी. इसके बाद आरोपी गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान ने अमित आनन्द ने कॉलर पकड़कर सीने पर वार कर दिया, जिससे सीओ बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. सीओ ने बभनगामा के अमित आनंद, बालकृष्ण चौधरी, सुबाला सिंह और तीन अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है.