BHAGALPUR : लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर भागलपुर में प्रशासन की तरफ से बेहतरीन इंतजाम देखने को मिला है। गंगा घाटों से लेकर सभी तालाबों तक में जिला प्रशासन की तरफ से छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था की गई।
जिले में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया। गंगा घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। गंगा नदी में सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार गश्त लगाते रही।