BHAGALPUR: जवाहरलाल नेहरू अस्पताल मायागंज के बाहर देर रात मेडिकल छात्रों ने घंटों गुंडागर्दी की. छात्रों ने स्थानीय लोगों को जमकर पीटा. फिर आठ गाड़ियों में आग लगा दी. छात्रों ने थाने की जब्त कई गाड़ियों में पुलिस के सामने ही तोड़फोड़ कर दी. डॉक्टरों के उत्पात के आगे पुलिसकर्मी थाने से बाहर नहीं आ पाए. हंगामा शांत कराने गए एसएसपी और डीएसपी के साथ भी छात्रों ने दुर्व्यवहार किया.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया. लेकिन छात्र शांत होने के बदले वह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल के सरकारी आवास पर भी पथराव किया और उनके साथ भी गाली-गलौज की. मेडिकल छात्रों की गुंडागर्दी देख पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया. पूरा अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
ठोकर लगने पर जबरन मेडिकल छात्र मांग रहा था दूध
घटना के बारे में मायागंज के लोगों ने बताया कि बरारी पावर सब स्टेशन के पास मोहल्ले के दूध वाले की बाइक से किसी मेडिकल छात्र को ठोकर लग गई. लेकिन वह इसके बदले वह जबरन पांच किलो दूध मांग रहा था. इसी विवाद में छात्रों ने बाइक सवार दूधवाले को पीट दिया और उसकी बाइक तोड़ दी. उसे बचाने गए स्थानीय दो लोगों के साथ भी छात्रों ने मारपीट की और उनकी भी बाइक तोड़ दी. छात्रों की हरकत देख स्थानीय लोगों ने छात्रों को खदेड़ने गए. तब हॉस्टल से 100 की संख्या में छात्र मायागंज मोहल्ले में घुसकर लोगों को घरों से निकाल-निकाल कर पीटने लगे.