भागलपुर में देर रात अचानक फटी धरती, दहशत में लोग

भागलपुर में देर रात अचानक फटी धरती, दहशत में लोग

BHAGALPUR: भागलपुर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बताया जा रहा है कि नाथनगर थाना इलाके के बीके दोगछि बसंतपुर गांव में देर रात आचानक भयंकर आवाज के साथ धरती फटी और फव्वारे के साथ तेज पानी का बहाव होने लगा. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब घण्टों तक धरती हिलते रही.  हालांकि घटना में किसी की जानमाल की नुकसान की खबर नहीं है. वहीं लोगो ने बताया कि बांध करीब पचास साल पुराना है जबकि हर साल बाढ़ भी आता है लेकिन बांध कभी ध्वस्त नहीं हुआ और देर रात अचानक बहुत तेज आवाज के साथ धरती फटने से लोगों में दहशत का महौल है. 


आसपास के लोगों ने बताया कि इस इलाकों में कई जगहों पर गैस का रिसाब भी हुआ है, जिससे लोग इलाके में बोरिंग नहीं गाड़ते हैं. लोगो मे आशंका है कि बड़े पैमाने पर इस इलाके में गैस हो सकता जिससे धरती फटी है. डरे लोग सरकार से इलाके की सुरक्षा के लिए जांच की मांग कर रहे हैं.