भागलपुर जंक्शन पर महिलाओं ने संभाली परिचालन से लेकर सुरक्षा तक की कमान

भागलपुर जंक्शन पर महिलाओं ने संभाली परिचालन से लेकर सुरक्षा तक की कमान

BHAGALPUR: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भागलपुर जंक्शन की महिला रेल कर्मियों ने आज ट्रेन परिचालन से लेकर सुरक्षा और टिकट बुकिंग के काम बखूबी संभाला। आज पूरे स्टेशन को महिला कर्मचारी ही नियंत्रित करती दिख रही थी। ट्रेन चलाने से लेकर, सिग्नल क्लियर करने की जिम्मेवारी हो या फिर काउंटर पर टिकट काटने की सभी कामों को महिला कर्मचारी बखूबी अंजाम दिया।

 विश्व महिला दिवस पर सुरक्षा की कमान भी महिलाओं के हाथ में ही सौंपा गया। स्टेशन मास्टर का कमान संभालने वाली सोनाली ट्रेनों के परिचालन को लेकर सजग दिखी तो वहीं श्वेता भारती केबिन में सिग्नल क्लियर करती नजर आईं। टिकट बुकिंग काउंटर पर तैनात महिला रेलकर्मी शालीनता से अपने कार्यों का निर्वहन किया। टिकट काउंटर पर कंचन कुमारी, पुनीता, रूबी, चंदा काम करती दिखीं। 

वही ट्रैक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी रूबी कुमारी, नैना कुमारी और गीता कुमारी निभा रही थी। सुरक्षा का कमान आरपीएफ ने जहां एसआई कोमल स्मृति के हाथों में सौंपा था तो वहीं जीआरपी में एसआई शकुंतला किसकु थाने का संचालन करती दिखी। जबकि स्वास्थ्य व्यवस्था रेलवे हेल्थ यूनिट की मेट्रोन आरती चौरसिया देख रहे थी। इस दौरान रेलवे के महिला कर्मचारियों ने लोगों से महिलाओं का सम्मान करने की अपील की। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भागलपुर जंक्शन पर रेलवे के इस अनूठे पहल से महिला कर्मचारी काफी उत्साहित दिखीं।