ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

भाभी से अवैध संबंध में देवर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, पिता और भाई ने मिलकर घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Wed, 18 Sep 2024 09:38:07 PM IST

भाभी से अवैध संबंध में देवर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, पिता और भाई ने मिलकर घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

JAMUI: भाभी से अवैध संबंध के कारण देवर की हत्या कर दी गयी। इस घटना को अंजाम मृतक के पिता और भाई ने मिलकर दिया। कुल्हाड़ी से काटकर पहले  हत्या की फिर शव को खेत में फेंक दिया। मामले का खुलासा जमुई पुलिस ने किया है। जिस कुल्हाड़ी से हत्या की गयी थी उसे भी बरामद किया गया है। वही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बड़ा भाई मौके से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


घटना जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के फोकसा गांव की है। जहां धान के खेत से शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक की पहचान 32 वर्षीय भरत मांझी के रूप में की है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आज इस मामले का उद्भेदन कर लिया। हत्या को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि सगा बाप और भाई ही कातिल निकला। जिसके बाद घटना के 12 घंटे के भीतर आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी भाई अभी भी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 


बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि फोकसा गांव में एक व्यक्ति कि हत्या कर शव को धान के खेत में छिपा दिया गया था। घटना की सूचना जमुई एसपी चंद्र प्रकाश को दी गई जिसके बाद झाझा सीडीपीओ के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को भी शामिल किया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया। वही जांच में जुटी पुलिस को  पूछताछ में इस बात का पता चला कि मृतक भरत मांझी तीन भाई है। जिसमें सबसे छोटा भाई बेंगलुरु में काम करता है। 


वही बड़ा भाई जानो मांझी, उनकी पत्नी, जानो मांझी के पिता बेनी मांझी सभी एक साथ झाझा प्रखंड के पोक्सो गांव में रहते हैं। वही मृतक भरत मांझी भाईयों में मांझिल था। भरत मांझी का अवैध संबंध अपने ही बड़े भाई जानो मांझी की पत्नी से था। इस बात की भनक बड़े भाई को लग गई जिसके बाद पिता जानो मांझी के साथ मिलकर उसने कुल्हाड़ी से काटकर भरत मांझी की निर्मम हत्या कर दी और शव को धान के खेत में ले जाकर छिपा दिया। 


पुलिस ने घटना का खुलासा 12 घंटे के भीतर किया है। बेनी मांझी को फोकसा क्षेत्र से भागने के दौरान पुलिस ने खदेड़कर गिरफ्तार किया। वही घटना में इस्तेमाल किये गये खून लगा कुल्हाड़ी भी बरामद किया है। झाझा एसडीपीओ ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी भाई जानो मांझी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। अभी वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जानो मांझी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।