ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD ने अभी से किया सावधान Bihar Election 2025: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन का मामला, ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर केस दर्ज; अनंत सिंह के समर्थन में निकला था रोड शो Bihar Election 2025: पहले चरण के प्रचार का शोर थमेगा आज , 18 जिलों में 6 नवंबर को वोटिंग; इतने करोड़ मतदाता करेंगे मतदान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर

भाभी से अवैध संबंध में देवर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, पिता और भाई ने मिलकर घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Wed, 18 Sep 2024 09:38:07 PM IST

भाभी से अवैध संबंध में देवर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, पिता और भाई ने मिलकर घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

JAMUI: भाभी से अवैध संबंध के कारण देवर की हत्या कर दी गयी। इस घटना को अंजाम मृतक के पिता और भाई ने मिलकर दिया। कुल्हाड़ी से काटकर पहले  हत्या की फिर शव को खेत में फेंक दिया। मामले का खुलासा जमुई पुलिस ने किया है। जिस कुल्हाड़ी से हत्या की गयी थी उसे भी बरामद किया गया है। वही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बड़ा भाई मौके से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


घटना जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के फोकसा गांव की है। जहां धान के खेत से शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक की पहचान 32 वर्षीय भरत मांझी के रूप में की है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आज इस मामले का उद्भेदन कर लिया। हत्या को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि सगा बाप और भाई ही कातिल निकला। जिसके बाद घटना के 12 घंटे के भीतर आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी भाई अभी भी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 


बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि फोकसा गांव में एक व्यक्ति कि हत्या कर शव को धान के खेत में छिपा दिया गया था। घटना की सूचना जमुई एसपी चंद्र प्रकाश को दी गई जिसके बाद झाझा सीडीपीओ के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को भी शामिल किया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया। वही जांच में जुटी पुलिस को  पूछताछ में इस बात का पता चला कि मृतक भरत मांझी तीन भाई है। जिसमें सबसे छोटा भाई बेंगलुरु में काम करता है। 


वही बड़ा भाई जानो मांझी, उनकी पत्नी, जानो मांझी के पिता बेनी मांझी सभी एक साथ झाझा प्रखंड के पोक्सो गांव में रहते हैं। वही मृतक भरत मांझी भाईयों में मांझिल था। भरत मांझी का अवैध संबंध अपने ही बड़े भाई जानो मांझी की पत्नी से था। इस बात की भनक बड़े भाई को लग गई जिसके बाद पिता जानो मांझी के साथ मिलकर उसने कुल्हाड़ी से काटकर भरत मांझी की निर्मम हत्या कर दी और शव को धान के खेत में ले जाकर छिपा दिया। 


पुलिस ने घटना का खुलासा 12 घंटे के भीतर किया है। बेनी मांझी को फोकसा क्षेत्र से भागने के दौरान पुलिस ने खदेड़कर गिरफ्तार किया। वही घटना में इस्तेमाल किये गये खून लगा कुल्हाड़ी भी बरामद किया है। झाझा एसडीपीओ ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी भाई जानो मांझी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। अभी वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जानो मांझी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।