पटना के बेउर जेल में भूख हड़ताल पर 300 कैदी, जानिए क्या है वजह

पटना के बेउर जेल में भूख हड़ताल पर 300 कैदी, जानिए क्या है वजह

PATNA: पटना के बेउर जेल में बंद 300 कैदी आज भूख हड़ताल पर हैं. बेउर जेल में बंद टॉप नक्सली अजय कानू उर्फ रवि जी समेत 300 कैदी हंगर स्ट्राइक कर रहे हैं. कैदी लोक अभियोजक की नियमित तैनाती की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं. बिहार-झारखंड के टॉप नक्सल नेताओं में शामिल अजय कानू का आरोप है कि लोक अभियोजक की नियमित तैनाती नहीं होने से मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पा रही है.


कैदियों के मुताबिक पीपी की नियमित तैनाती नहीं होने से मुकदमों के निष्पादन में भी देरी हो रही है. कैदियों के मुताबिक उन्होंने पहले भी कई बार पीपी की नियमित तैनाती की मांग प्रशासन से की है, लेकिन उसपर कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद उन्हें भूख हड़ताल करना पड़ रहा है.   


बेउर जेल में बंद करीब 300 कैदियों ने अजय कानू के इस आंदोलन में उसका साथ देते हुए जेल प्रशासन को साइन किया गया ज्ञापन सौंपा है. दरअसल बिहार सरकार ने 7 साल पहले अजय कानू के खिलाफ पटना, गया, जहानाबाद और अरवल में दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए जेल में ही विशेष कोर्ट गठित की थी. तब केस की सुनवाई के दौरान अक्सर उसे पेशी के लिए केस से संबंधित जिलों के कोर्ट में ले जाना पड़ता था. सुरक्षा पर रिस्क होने के बाद जेल के अंदर ही कोर्ट गठित करने का फैसला लिया गया.