बेतिया में RTI कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

बेतिया में RTI कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

BETTIAH: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला बेतिया का है जहां मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहा में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक आरटीआई कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। 


मृतक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के बनकट पुरैना वार्ड नंबर 2 के पासी टोली निवासी आरटीआई कार्यकर्ता महमद हारून के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


बताया जा रहा है कि मृतक आरटीआई कार्यकर्ता अहमद हारून सीओ, बीडीओ और पुलिस विभाग के खिलाफ सूचना के अधिकार के तहत आवेदन दिया करता था। वही भू-माफिया के खिलाफ भी सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी मांगा करते थे। उनके घर की माली हालत ठीक नहीं थी। दो लड़कों में एक की मौत पहले ही हो चुकी थी। 


महमद हारून समाज सुधार जागरूकता सेनानी नामक संस्था चलाते थे। उक्त संस्था में गरीबों के कल्याण के कार्य के साथ-साथ पैसा जमा करने का भी काम किया जाता था। पूर्व में भी उनके साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की थी। पिटाई के दौरान उनका पैर टूट गया था और आज दिनदहाड़े चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। हत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।