बिहार : पुलिस की पिटाई से डीजे वाले ड्राइवर की मौत, आक्रोशित हुए लोग तो थाना छोड़कर भागे

बिहार : पुलिस की पिटाई से डीजे वाले ड्राइवर की मौत, आक्रोशित हुए लोग तो थाना छोड़कर भागे

BETTIAH : खबर पश्चिम चंपारण जिले से बेतिया से, यहाँ पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बेतिया के बलथर थाने की पुलिस ने आज होली के दिन डीजे की गाड़ी चलाने वाले एक युवक की पिटाई कर दी। आरोप है कि पुलिस पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गई इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए। 


युवक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस पिटाई की वजह से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि होली के दिन में डीजे बजाने को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान डीजे वाली गाड़ी को चलाने वाले युवक को पुलिस ने भरदम पीटा था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस की हिरासत में युवक की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्थानीय थाने में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की है। 


ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस थाना छोड़कर फरार हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के वरीय पुलिस अधिकारी थाने के लिए रवाना हुए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों की तरफ से मांग की जा रही है कि जिन पुलिस पदाधिकारियों ने युवक की पिटाई की उनके ऊपर केस दर्ज किया जाए।