मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले 3 युवक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले 3 युवक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

BETTIAH: 17 जुलाई को मुहर्रम के दिन असामाजिक तत्वों ने बेतिया में फिलिस्तीन का झंडा लहराया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 


दरअसल मामला बेतिया के नरकटियागंज का है। जहां शिकारपुर थाना क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में शिकारपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैं।


मामले में प्रशिक्षु डीसीपी सह थानाध्यक्ष डॉक्टर सपना रानी ने बताया कि फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला संज्ञान में आया था। इसका वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में दिख रहें लोगों को चिन्हित करते हुए छापेमारी की गई और इस दौरान तीन लोगों को धड़ दबोचा गया। उन्होंने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले अन्य लोगों को भी जल्द दबोचा जाएगा। 

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट