ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!

बेतिया में बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल की भारी फजीहत: जहरीली शराब से मरे लोगों के परिजनों को 5-5 हजार रूपये देने गये थे, ग्रामीणों ने खदेड़ा

बेतिया में बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल की भारी फजीहत: जहरीली शराब से मरे लोगों के परिजनों को 5-5 हजार रूपये देने गये थे, ग्रामीणों ने खदेड़ा

08-Nov-2021 06:18 PM

By ALOK KUMAR

BETTIAH: अपने संसदीय क्षेत्र में जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत के बाद मातमपुर्सी करने गये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को आज भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. संजय जायसवाल जहरीली शराब से मरे लोगों के परिजनों को एक बंद लिफाफा दे रहे थे. लोगों ने लिफाफा खोलकर देखा औऱ फिर उसके बाद बवाल मच गया. आक्रोशित लोगों ने संजय जायसवाल समेत उनके साथ गये बीजेपी के नेताओं को खदेड़ दिया. 


दरअसल पश्चिम चंपारण जिले के नौतन दक्षिण तेल्हुआ पंचायत में 5 दिन पहले जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत हो गयी है. ये इलाका संजय जायसवाल के संसदीय क्षेत्र में पडता है. जायसवाल आज अपने अमले के साथ गांव में पहुंचे औऱ मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. इसी दौरान उनके साथ आय़े बीजेपी नेता मरने वाले लोगों के परिजनों को एक लिफाफा भी सौंप रहे थे.


बंद लिफाफा खोलते ही हंगामा

संजय जायसवाल के साथ चल रहे लोग पीडित परिवारों को जो बंद लिफाफा सौंप रहे थे उसे उनके सामने खोलने की मनाही थी. कहा जा रहा था कि MP साहब के चले जाने के बाद उस लिफाफे को खोलें. लेकिन वहां कुछ मीडिया वाले भी मौजूद थे. उन्होंने पीडित परिवारों से लिफाफा खुलवा लिया. लिफाफा खुलने के बाद उसमें दिये गये पैसे को गिना गया. एक लिफाफे में पांच सौ रूपये के दस नोट थे. लोगों ने पांच हजार रूपये देखे और उसके बाद हंगामा शुरू हो गया. 


बीजेपी नेताओं को खदेड़ा

संजय जायसवाल पुलिस की जबरदस्त व्यवस्था में नौतन के गांव में पहुंचे थे. लेकिन लोग आक्रोशित हुए तो फिर पुलिस के पसीने छूट गये. लोगों का आरोप था कि सरकार के कारण जहरीली शराब बिक रही है. सरकार की लापरवाही है औऱ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एक जान की कीमत पांच हजार रूपये लगा रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. हंगामा होते देख संजय जायसवाल पुलिस सुरक्षा में वहां से निकल गये लेकिन लोगों ने उनके साथ गांव आये बीजेपी के दूसरे नेताओं को खदेड़ना शुरू कर दिया. लोगों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि किसी अनहोनी की आशंका खड़ी हो गयी थी. हालांकि वहां पुलिस बल मौजूद थी जिसने जैसे तैसे लोगों को शांत किया


लोग कह रहे थे कि पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से बेतिया में जहरीली शराब का कारोबार हो रहा है. इससे पहले भी लौरिया में जहरीली शराब से कई मौत हुई थी. लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. नतीजतन फिर से नौतन में घटना हुई और 13 लोगों की जान चली गयी. लोग कह रहे थे कि शराब का मोटा पैसा पुलिस से लेकर नेताओं तक जा रहा है.


उधर संजय जायसवाल ने बाद में मीडिया से बात करते हुए सरकार को क्लीन चिट दे दी. जायसवाल ने कहा कि जहां शराबबंदी नहीं है वहां भी जहरीली शराब से मौत हो रही है. बिहार में तो सरकार ने 600 पुलिसकर्मियों को शराब कारोबार में संलिप्तता के कारण बर्खास्त कर दिया है. इसलिए सरकार को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.