बेतिया में बिजली के पोल में बांधकर पिटाई, घर में घुसते लोगों ने रंगेहाथ पकड़ा

बेतिया में बिजली के पोल में बांधकर पिटाई, घर में घुसते लोगों ने रंगेहाथ पकड़ा

BETTIAH: बेतिया में एक व्यक्ति की भीड़ ने बिजली के पोल में रस्सी से बांधकर जमकर धुनाई कर दी।  पिटाई का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक व्यक्ति को बिजली के खंभे से बांधा गया हैं। 


वायरल वीडियो बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं, वीडियो के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार लालसरैया गांव में देर रात्रि एक व्यक्ति का घर मे घुसने का मामला प्रकाश में आया है। घर में घुसते परिजनों द्वारा रंगे हाथों पकड़कर हो हल्ला किया गया। जिससे ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा उक्त व्यक्ति को पकड़कर बिजली के पोल में रस्सी से बांधकर जमकर धुनाई की।


जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता। उक्त व्यक्ति की पहचान पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थानाक्षेत्र अंतर्गत धवही गांव निवासी द्वारिका सहनी उम्र 40 वर्ष के रूप में बताया जा रहा हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।