बेतिया: बैंक से 3.76 लाख की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Sat, 02 Jul 2022 04:55:08 PM IST

बेतिया: बैंक से 3.76 लाख की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

BETTIAH: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं शायद यही कारण है कि एक के बाद एक क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बेतिया में इस बार अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जहां हथियार के बल पर अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 3 लाख 76 हजार रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये।  


बेतिया शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हथियार के बल पर अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। बेतिया के बस स्टैंड इलाके में लूट की यह घटना हुई है। जहां दिन के 12 बजे चार हथियारबंद अपराधी पिस्टल के बल पर उतर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में घुस गये और बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर 3 लाख 76 हजार रुपये लूट लिये। 


लूटकांड की तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। बैंक के मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।