PATNA: जिस पुलिस पर बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी है, वही पटना पुलिस बेटियों के गुनहगारों को जमानत दिला रही है. यह कहानी केस डायरी बयान कर रही है कि कैसे पटना पुलिस बेटियों के गुनहगारों को जमानत दिला रही है.
जुलाई तक की लिस्ट के मुताबिक पटना के 76 थाने में से 60 थाने ऐसे 261 केस चल रहे हैं जिसमें आईओ ने चार्जशीट नहीं दी है, जिसके कारण आरोपी को जमानत मिल जा रही है.
पॉक्सो कोर्ट में चल रहे 700 केस में से 261 में आईओ ने चार्जशीट दाखिल नहीं किया है, जिसके कारण 37 फिसदी मामले में पुलिस ने आरोपी को जमानत लेने में मदद कर दी.
जिन 60 थानों में 261 केस में आरोपपत्र दायर नहीं हुए हैं, उसमें महिला थाना, बिहटा, बख्तियारपुर, मसौढ़ी सहित अन्य शामिल है.
टॉप 10 चार्जशीट में लापरवाही बरतने वाले थाने की लिस्ट-
महिला थाना- 19 केस
बिहटा थाना- 19 केस
बख्तियारपुर थाना- 15 केस
मसौढ़ी थाना- 15 केस
मनेर थाना- 14 केस
फुलवारी थाना- 14 केस
धनरुआ थाना- 12 केस
पालीगंज थाना- 10 केस
जक्कनपुर थाना - 8 केस
बाढ़ थाना- 8 केस