1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Sat, 23 Dec 2023 02:17:29 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: बेतिया के लाल बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक मकान में भीषण आग लग गई। मुहल्ले के लोग अगलगी की वजह से अपने-अपने घरों में फंसे हैं। भीषण अगलगी की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी स्थानीय लोगों की मदद से आग के बुझाने में जुटे है।
बता दें कि लाल बाजार बेतिया के मुख्य बाजारों में से एक है। यह काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है यहां पर एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके के लोग भी हैरान रह गये। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल फायर बिग्रेड की टीम आग को बुझाने में जुटी है। वही पुलिस अगलगी के कारणों का पता लगा रही है।