बेतिया में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

बेतिया में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

BETTIAH: खबर बेतिया के मटियरिया थाना से आ रही हैं जहां एकड़ेवा गांव में पुलिस ने फंदे से लटकता एक विवाहिता के शव को बरामद किया है। बताते चले कि एकड़ेरवा गांव के कृष्ण नंदन राम की 24 वर्षीय पत्नी पूजा देवी शनिवार को दिन के 11:00 बजे अपने रूम की दरवाजा अंदर से कुंडी लगाकर फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है। 


घटना को लेकर थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास ने बताया है कि जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। तत्पश्चात मृतक के मायके वालों ने लड़की के ससुराल पहुंच सभी के उपस्थिति में रूम के दरवाजा तोड़कर फंदे से लटकी शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। 


वही विवाहिता के परिजन दादा जवाहिर राम, मामा सुरेंद्र राम, माता रंभा देवी , चाचा सुभाष राम ये सभी लड़की के ससुराल पहुंचकर घटना की जायजा लिया । इन लोगों का कहना है कि लड़की की शादी 4 अप्रैल 2024 को हिंदू रिती रिवाज से किया था। जब से ससुराल गई थी तभी से ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। लड़की अपने मर्जी से खुदकुशी नहीं की है बल्कि उसके साथ उसके ससुराल वाले जब से शादी हुआ है। तब से उसको प्रताड़ित कर रहे थे। 


अब यह लोग लड़की को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया और घर छोड़ कर फरार हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतका पूजा देवी के पति बाहर कहीं मजदूरी करता है। थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास ने बताया है कि अभी लड़की के परिजनों की तरफ से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है जैसे ही आवेदन प्राप्त होता है मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी अभी फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।