बेतिया में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, ATM-सिम कार्ड-मोबाइल सहित 7.10 लाख कैश बरामद

बेतिया में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, ATM-सिम कार्ड-मोबाइल सहित 7.10 लाख कैश बरामद

BETTIAH: साइबर अपराधियों के खिलाफ बेतिया में पुलिस ने कार्रवाई की है। बेतिया पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एटीएम, सिम कार्ड, मोबाइल सहित 7 लाख 10 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है। साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रही है। 


सदर एसडीओ विवेक दीप ने इस बात की जानकारी दी है। बताया कि मझौलिया थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि जौकटिया में कुख्यात फ्रॉड मिंटू आलम उर्फ अबरार व इम्तियाज आलम मिलकर फर्जी ATM फर्जी मोबाइल व सिम कार्ड के साथ लगातार साईबर ठगी का काम कर रहें हैं। साईबर ठगी करके लाखों रुपये अर्जित कर रखे हैं।


 उक्त सूचना को वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए जौकटिया स्तिथ मिंटू आलम के घर की घेराबंदी करते हुए मिंटू आलम उर्फ अबरार को झोला लेकर भागते हुए पकड़ा गया। झोला की तलाशी लेने पर बरामद झोले से विभिन्न कम्पनी के मोबाइल फ़ोन, सिम कार्ड,ATM बरामद किया गया। वहीं उसकी निशानदेही पर इम्तियाज आलम को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 5 मोबाइल फ़ोन,5 ATM कार्ड सहित 7 लाख 10 हज़ार रूपए बरामद किया गया। इस मामले में मखौलिया थाने में आईo टीo एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट