BETTIAH: बेतिया में चोरों के आतंक से परेशान है। इस बार एक साथ तीन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है। वेडिंलेटर तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये। घटना बेतिया के नरकटियागंज की है जहां नागेन्द्र चौक स्थित एक ज्वेलरी शॉप सहित 3 दुकानों में घुसकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली।
चोरों ने दुकान का वेंडिलेटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना शुक्रवार की रात की है। शनिवार को दुकान खोले जाने पर दुकानदारों को घटना की जानकारी मिली। मामले में ज्वेलरी शॉप के मालिक राजू कुमार सोनी ने शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी। आवेदन में उसने बताया कि शनिवार को दुकान खोले जाने पर दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने शो केश में लगे करीब 1 लाख का चांदी का गहना और 50 हजार के सोने के आभूषण चुरा लिया हैं।
वही बगल के टॉफी दुकानदार पिंकू कुमार बरनवाल की दुकान से 30 हजार का सामान, वही पारचून दुकानदार मोहम्मद शमशाद आलम की दुकान से करीब 15 हजार रुपए के समान की चोरी की गई। उक्त बगल की दोनों दुकानों का भी वेंडिलेटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि चोरों ने वेंडिलेटर तोड़कर चोरी की है।घटना की जांच पड़ताल की गई है।आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। घटना में शामिल चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।